बुधवार को पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के द्वितीय प्रशिक्षण सत्र का विधिवत शुभारंभ पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने किया। पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने कहा कि आगामी कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। इसी कारण पुलिसकर्मियों को इस चुनौती को पार करने के लिए ट्रेनिंग देनी आश्वयक है। यह बात उन्होंने प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ में कहीं। वर्ष 2021 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को लेकर पुलिसकर्मियों को 40 वीं वाहिनी स्थित एटीसी में ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसमें मेले का महत्व, यातायात व्यवस्था, आंतरिक सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, प्राथमिक उपचार, बचाव, राहत, संत और जनता के साथ पुलिस व्यवहार एवं समंवय के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
दस हजार पुलिसकर्मी लेंगे प्रशिक्षण
डीजीपी ने कहा कि कुंभ को संपन्न कराने के लिए पहले कुंभ के बारे में जानना पुलिसकर्मियों के लिए आवश्यक है। एक साल चलने वाले प्रशिक्षण में करीब दस हजार पुलिसकर्मी प्रशिक्षण लेंगे। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला अस्था का मेला रहेगा। कहा कि पुलिसकर्मियों को आचरण और अनुशासन पर विशेष ध्यान रखना होगा। डीजीपी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा कि हमने पहले भी मेले संपन्न कराए है।
आईजी मेला संजय गुंज्याल ने कहा कि मेले को भव्य और दिवय बनाने का प्रयास पुलिस का रहेगा। कहा कि भीड़ को निरंतर चलाना होगा। भीड़ के रुकने पर व्यवस्था चैपट हो जाती है। भगदड़ पर विशेष ध्यान देना होगा। कहा कि भगदड़ सबसे बड़ी चुनौती होती है। कहा कि कांवड़ मेले से भी काफी कुछ सीखने को मिलता है। एसएसपी कुंभ मेला जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने आए हुए पुलिस अधिकारी और अन्य लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न अखाड़ो के पदाधिकारिगण एवं गंगा सभा का पदाधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया।
बता दें कि प्रशिक्षण शिविर में 156 पुलिसकर्मी अगले छह दिनों तक प्रशिक्षण लेंगे। इस मौके पर एटीसी डीआईजी नीरू गर्ग, एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, महंत रविन्द्र पुरी, गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा, एसपी क्राइम आयुष अग्रवाल, सुरजीत पंवार, स्वप्न किशोर, मनीषा जोशी, प्रकाश देवली समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।