बूथ स्तर से लेकर शक्ति केंद्रों तक कार्यक्रम होंगे आयोजित: मदन कौशिक

0
134

भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर बूथ स्तर से लेकर शक्ति केन्द्रो तक कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस मौके पर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विडीओ कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करेंगे। उनके साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नडडा भी रहेंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने बताया कि भाजपा प्रदेश मुख्यालय में होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत कुमार गौतम और प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक तथा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सहित वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे।

श्री चैहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने सभी जिलाध्यक्षों से पार्टी स्थापना दिवस पर सभी बूथ अध्यक्षों के निवास पर पार्टी का झंडा लगाने का कार्यक्रम आयोजित करने के अलावा मिष्ठान और फल वितरण करने के साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के संबोधन को भी सुनने के लिए योजना बनाने को कहा है।

सभी बुथों पर गोष्ठियों का आयोजन

भाजपा अध्यक्ष श्री कौशिक ने सभी बुथों पर गोष्ठियों का आयोजन कर पार्टी के गौरवशाली इतिहास एवं विकास की चर्चा को भी कहा है। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी। भाजपा राज्य सरकारों की योजनाओं एवं उपलब्धियो की चर्चा और उन्हें आम जन तक पहुचाने के लिए भी विमर्श किया जाएगा।

एक दिन एक न एक रचनात्मक कार्यक्रम हो। जिसमें स्वच्छता अभियान, एक बार में उपयागे होने वाले प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प, वरिष्ठ नागरिक का सम्मान, मेधावी छात्रों का सम्मान आदि प्रमुख विषय है। प्रदेश एवं जिला स्तर पर वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से पार्टी के इतिहास, विकास विचारधारा एवं संकल्प के बारे में व्याख्यान का कार्यक्रम आयोजित किये जाएँगे। इसके लिए संगठन स्तर से प्रदेश स्तर पर पदधिकारियो को प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा जरुरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

इस मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधन के मौके पर जिला स्तर और वार्ड स्तर पर स्क्रीन के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को उनके संदेश और मार्गदर्शन के श्रवण के लिए व्यवस्था करे।

LEAVE A REPLY