जरूरी प्रमाण पत्र स्कूलों मे मुहैया होने से छात्रों को मिलेगा लाभ: महेंद्र भट्ट

0
54

प्रदेश मे 11वीं और 12वीं के छात्रों को मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र सहित सभी दस्तावेज स्कूल मे ही मुहैया कराये जाने के निर्णय को छात्र हित मे शानदार कदम बताया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा कि सभी स्कूलों को अपणु स्कूल अपणु प्रमाण योजना से जोड़ने के बाद प्रतियोगी छात्रों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। उन्हे इन प्रमाण पत्रों के लिए अनावश्यक भाग दौड़ नही करनी होगी। इससे उनका समय और व्यय बचेगा और वह परीक्षा की तैयारी पर भी फोकस कर सकेंगे। वहीं अभिभावकों को भी राहत मिलेगी। इसके लिए गठित जिला स्तरीय समिति पटवारी,लेखपाल, कानून गो, और डाटा ओपरेटर विद्यालय का भ्रमण का आख्या देंगे।

भट्ट ने कहा कि सरकारी योजनाओं का सरलीकरण कर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सरकार जनता के द्वार की पहल कर चुकी है और अब युवा और छात्रों के द्वार भी जा रही है। भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व मे अपणी सरकार व उन्नति पोर्टल लांच कर चुके है। अपणी सरकार पोर्टल के माध्यम से 75 से अधिक सेवाएं दी जा रही है। इसका उद्देश्य लोगो को एक ही मंच पर अधिक से अधिक आन लाइन सेवाएं मुहैया कराना है। इसमे रोजगार पंजीयन के साथ रोजगार की जानकारी भी मुहैया कराई जा रही है। प्रमाण पत्र एक निश्चित समय मे तैयार कराये जायेंगे। लोगों को घर बैठकर ही सुविधाएं हासिल हो सकेगी और कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े।

उन्होंने कहा कि विधायक और सांसद भी जिलों मे प्रवास करते रहे है। इससे आम जनता की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण हो सके। साथ ही सीएम भी लगातार आम लोगों की शिकायतों के समाधान को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे है।
भट्ट ने कहा कि भाजपा के चुनाव एजेंडे मे जन समस्याओं का निस्तारण है और जिस तरह से सीएम एक एक कर सभी योजनाओं और प्रक्रियाओं का सरलिकरण कर रहे है उससे निश्चित रूप से हर वर्ग को लाभ मिल रहा है।

LEAVE A REPLY