कोविड से जुड़ी सभी पाबंदियां पंजाब सरकार ने हटाई

0
62

पंजाब सरकार ने कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए लगाए गए सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोविड 19 को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करें। पंजाब सरकार ने मंगलवार को सभी डिप्टी कमिश्ननरों को नोटिस जारी करके कोविड-19 से जुड़ी सभी पाबंदियों को तत्काल हटा दिया है।

पिछले कई दिनों से लोगों को कई प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा था। गौरतलब है कि पंजाब में पिछले साल कोरोना के चलते कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा था। औद्योगिक नगर लुधियाना में कोविड के सबसे ज्यादा केस सामने आए थे। हालांकि अब केसों में लगातार कमी आ रही है।

लुधियाना में कोरोना केस लगातार कम हो रहे हैं। शुक्रवार को तो कोरोना के 9 नए मरीज मिले। इनमें से सात जिले के रहने वाले रहे। वहीं राहत की बात यह रही कि लगातार पांचवें दिन कोरोना से किसी मरीज ने दम नहीं तोड़ा और न ही कोई मरीज वेंटिलेटर पर है। इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव केस भी घटकर 33 रह गए हैं। इनमें से 29 एक्टिव केस होम आइसोलेशन और चार प्राइवेट अस्पतालों में हैं। उधर सेहत विभाग की मानें तो जिले में अब तक कोरोना की चपेट में 109735 मरीज आएं हैं, जिसमें से 107425 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

फिरोजपुर में दो मरीजों ने कोरोना को दी मात

वहीं फिरोजपुर में भी केस कम हो रहे हैं। शनिवार को तो कोरोना का एक नया केस मिला है, जबकि दो संक्रमित कोविड को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। अब कोरोना के महज चार एक्टिव केस हैं और जिला लगातार कोरोना मुक्त होने की ओर बढ़ रहा है।

LEAVE A REPLY