राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हारे तो छोड़ दूंगा राजनीतिः सिद्धू

0
185

रविवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि लोगों को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से राष्ट्रवाद सीखना चाहिए, जो रायबरेली से सांसद हैं। अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव हार जाते हैं तो वे राजनीति छोड़ देंगे। सिद्धू ने बीजेपी के बार-बार दोहराए गए आरोप को खारिज कर दिया कि 70 वर्षों में कोई आर्थिक विकास नहीं हुआ। इन सालों में सबसे ज्यादा समय कांग्रेस का ही शासन रहा था।

सिद्धू ने कहा कि इस दौरान देश ने सुई से लेकर विमान तक सब कुछ बनाया। उन्होंने, पति राजीव गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस की अगुवाई करने के लिए सोनिया गांधी की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व के कारण कांग्रेस केंद्र में 10 साल (2004-2014) तक सत्ता बरकरार रख सकी।

भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए सिद्ध ने कहा कि जो भी इसके प्रति वफादार रहेगा, उसे राष्ट्रवादी माना जाता है और जो लोग इसे छोड़ देते हैं, उन्हें राष्ट्र विरोधी करार दिया जाता है। पूर्व क्रिकेटर ने यह भी कहा कि राफेल सौदे के विवाद से आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार होगी।

कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने रायबरेली संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार सोनिया गांधी के लिए प्रचार करने आये। और कहा, अगर सोनिया गांधी को दो लाख के अंतर से जिताया तो यह दुक्की की तरह की शॉट होगी और चार लाख के मार्जिन से जीत चैका होगा लेकिन पांच लाख से अधिक की जीत सीधा छक्का होगा और रायबरेली की जनता को यह शॉट जरूर खेलना है।

बीजेपी का काम झूठ और तानाशाही

बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को निशाने पर लेते हुए कहा “यह जब सोनिया गांधी का नहीं हुआ तो रायबरेली की जनता का क्या होगा। सिद्धू झूठ नहीं बोलता और बीजेपी का काम झूठ और तानाशाही है। बात करोड़ों की, दुकान पकौड़ों की और संगत भगोड़ों की। सोनिया गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि ये सोनिया गांधी थी जिन्होंने दस साल खुद पीछे रही और काबिल लोगों को लेकर आईं। देश तरक्की की कगार पर आकर खड़ा हुआ। सुई से लेके आंतरिक्ष यान तक 70 सालों में कांग्रेस ने बनाया।

LEAVE A REPLY