उत्तराखंड में जल्द तीन हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह

0
184

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि कोविड के हालात सामान्य होने पर भर्ती प्रक्रिया तेज की जाएगी। थानो रोड स्थित उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के नवनिर्मित कार्यालय भवन के लोकार्पण समारोह में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि मार्च 2017 से अब तक आयोग द्वारा 59 परीक्षाएं आयोजित की गई हैं, जिसमें छह हजार पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस चयन वर्ष में 2500 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है, जबकि तीन हजार पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोग का काम अन्य प्रदेशों की तुलना में ज्यादा बेहतर है। कोविड के कारण भर्ती प्रक्रियाओं में देरी हुई है, अब स्थिति सामान्य होने पर इसमें तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार 2020 को रोजगार वर्ष के रूप में मना रही है, आयोग को प्रक्रिया तेज करने के लिए कहा गया है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने कहा कि आयोग इसी साल ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सात लिखित परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है, सितंबर में इन परीक्षाओं का आयोजन किया जा सकता है। इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक उमेश शर्मा काऊ, खजान दास, आयोग सदस्य प्रकाश चन्द्र थपलियाल, विनोद चन्द्र रावत, सचिव संतोष बडोनी उपस्थित हुए।

सीएम कार्यालय, सचिवालय में सक्रिय दलाल तंत्र को किया समाप्त

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति लेकर चल रही है। सीएम कार्यालय, सचिवालय में सक्रिय दलाल तंत्र को समाप्त किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न विभागों की जरूरत के अनुसार ऑडिट करती है। यदि किसी मामले में थर्ड पार्टी ऑडिट की आवश्यकता महसूस हुई तो सरकार इसपर भी विचार करेगी।

LEAVE A REPLY