पाकिस्तानी गोलाबारी में देवभूमि का लाल लास नायक संदीप थापा हुए शहीद

0
307

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौसेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलाबारी में देवभूमि उत्तराखंड का एक और लाल सरहद पर शहीद हो गया है। देहरादून के राझावाला (सहसपुर) निवासी लांस नायक संदीप थापा शहीद हो गया है। वह तीसरी गोरखा राइफल्स में तैनात था।

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाये जाने के बाद से नापाक हरकत की जा रही है। इससे एलआसी पर तनाव बढ़ा हुआ है। इस बीच सेना का जवान संदीप थापा अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे और देश की रक्षा करते हुए प्राण न्यौच्छावर कर दिए। शहीद जवान का पार्थिव शरीर रविवार तक उनके पैतृक आवास पहुंचने की संभावना है। आवास पर अंतिम दर्शन के बाद सैन्य सम्मान के साथ शहीद की अंत्येष्टि की जाएगी।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान सेना की एक पोस्ट तबाह की

शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे के आसपास पाकिस्तान सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए सीमा पर जबरदस्त गोलाबारी की और मोर्टार दागे। भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान सेना की एक पोस्ट तबाह कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, गोरखा राइफल्स का जवान संदीप थापा वर्तमान में राजौरी के नौसेरा सेक्टर में तैनात था। पाक सेना द्वारा अकारण की गई गोलाबारी में लास नायक संदीप थापा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को इलाज के लिए सेना के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान वह शहीद हो गया। शहीद जवान का पार्थिव शरीर रविवार तक उसके पैतृक आवास पहुंचने की संभावना है।

संदीप थापा की सीमा पर शहादत की खबर मिलने से उसके घर में मातम पसर गया। शहीद के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर उनके नाते रिश्तेदार भी परिजनों को सांत्वना देने के लिए शहीद के आवास पहुंचे। वहीं, सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर, भाजपा नेता सुखदेव सिंह फरस्वाण आदि भी शहीद के आवास पहुंचे और परिजनों का ढांढस बंधाया।

LEAVE A REPLY