कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन में छूट दी जाएगी। ग्रीन जोन में आने वाले जिलों को कुछ अधिक रियायतें मिलेंगी। हालांकि, यह निर्णय केंद्र सरकार की गाइडलाइन मिलने के बाद किया जाएगा।शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि सरकार ने अभी गर्मियों को देखते हुए पंखे की दुकानें व रिपेयरिंग की दुकानों को तय समय में खोलने की अनुमति दी है। किताबों की दुकानों को खोलने की भी अनुमति भी दी जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर होम डिलीवरी भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से अनुपालन करते हुए कोरोना से बचा जा सकता है।
प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से चीजों को खोला जाएगा। फिर इनकी समीक्षा की जाएगी और फिर आगे का निर्णय लिया जाएगा। प्रदेश के नौ ग्रीन जोन जिलों में गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा। प्रदेश में विकास को गति देने के लिए कदम उठाए जाएंगे। हालांकि, इन पर निर्णय केंद्र सरकार की गाइडलाइन आने के बाद ही लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र के उद्योगों को खोलने की अनुमति देने के लिए भी केंद्र से अनुरोध किया गया है। स्वास्थ्य, पुलिस, स्वयंसेवक के सहयोग से काफी हद तक कोरोना को थामने में मदद मिली है।
लॉकडाउन में सीएम हेल्पलाइन बन रही लोगों की मददगार
लॉकडाउन के समय अधिकतर सेवाओं के प्रभावित होने के बावजूद मुख्यमंत्री हेल्पलाइन जरूरतमंदों के लिए खासी मददगार साबित हो रही है। हेल्पलाइन के जरिये अभी तक लोगों को जीवन रक्षक दवाइयों को पहुंचाने, स्वास्थ्य परीक्षण कराने, वेतन और राशन कार्ड दिलवाने का काम भी किया गया।