मारचुला की दुखद घटना पर त्वरित गति से शुरू हुआ रेस्क्यू, सीएम भी गए मौके पर: चौहान

0
77

 

 

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि रामनगर के मर्चूला के पास हुई दुखद बस हादसे की सूचना मिलते ही बचाव कार्य समय पर तेजी से शुरू हो गया था। सीएम पुष्कर सिंह धामी स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे थे और घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया।

 

चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि पीड़ितों तक समय से मदद पहुंची थी। लोगों को एंबुलेंस से समय पर प्राथमिक उपचार और जो अधिक गंभीर थे उन्हे एयर लिफ्ट कर हायर सेंटर भेजा गया। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई वहाँ पर सड़क भी ठीक थी। दुर्घटना कैसे हुई यह जांच के बाद ही संभव हो पायेगा।

 

उन्होंने कहा कि घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिये गए हैं और कुमाऊँ कमिश्नर मामले की जांच करेंगे। वहीं कोताही बरतने पर पौड़ी और अल्मोड़ा जिले के एआरटीओ प्रवर्तन को सस्पेंड किया गया है। जांच मे जो भी दोषी पाया जायेगा उस पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने कहा कि सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि विपक्ष को ऐसे समय मे पीड़ितों के घावों पर मरहम लगाने के लिए आगे आना होगा और आरोप प्रत्यारोप जांच रिपोर्ट के बाद हो सकते हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी घटना के तत्काल बाद रेस्क्यू की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और पीड़ितों तथा परिजनों के बीच हैं।

 

 

LEAVE A REPLY