एनआरसी के विरोध में आरजेडी ने किया बिहार बंद

0
456

एनआरसी के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने शनिवार को बिहार बंद किया है। सुबह से ही बंद का असर दिखने लगा है। महागठबंधन के सहयोगी दलों एवं वाम दलों ने भी आरजेडी के बंद का समर्थन किया है। बंद के दौरान उपद्रव की आशंका को देखते हुए प्रशासन की ओर से भी पूरी तैयारी की गई है।

तेजस्वी यादव ने दी प्रशासन को चेतावनी

शुक्रवार को आरजेडी की ओर से राजधानी पटना समेत सभी जिलों, प्रखंडों एवं कस्बों में मशाल जुलूस निकाले गये। बंद को लेकर आरजेडी नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उसने आरजेडी समर्थकों को नुकसान पहुंचाया तो अंजाम बुरा होगा।

इसके पहले बंद की पूर्व संध्या पटना में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में मशाल जुलूस और पैदल मार्च निकाला गया। इसमें आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, चितरंजन गगन, कांति सिंह, शिवचंद्र राम, देवमुनी यादव एवं कारी सोहैब समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं विधायक शामिल थे।

जुलूस राजद के प्रदेश कार्यालय से निकलकर आयकर चैराहा, डाकबंगला चैराहा, स्टेशन होते हुए जीपीओ गोलंबर के पास समाप्त हुआ।

LEAVE A REPLY