रोडवेज इंपलाइज यूनियन ने दो दिवसीय कार्य का किया बहिष्कार, रोडवेज प्रबंधन और सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

0
135

गुरुवार को संविदा ड्राइवर-कंडक्टरों के वेतन से रोक हटाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज इंपलाइज यूनियन ने दो दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। पहले दिन यूनियन ने रोडवेज प्रबंधन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गई तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। एटक और उक्रांद ने भी आंदोलन को समर्थन दिया।

यूनियन से जुड़े कर्मचारी हरिद्वार रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यशाला, हिल डिपो कार्यालय और आईएसबीटी में एकत्र हुए। यहां नारेबाजी और प्रदर्शन कर धरना दिया। प्रदेश महामंत्री रविनंदन कुमार ने कहा कि प्रबंधन की मनमानी के कारण कर्मचारियों का शोषण हो रहा है। अनुबंध नहीं भरने वाले संविदा ड्राइवर और कंडक्टरों के वेतन पर अप्रैल से रोक लगा रखी है। उनको काम पर भी नहीं लिया जा रहा है।

कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त

कर्मचारियों को जून से सितंबर तक वेतन नहीं मिल पाया। विभिन्न संवर्गों में पदोन्नति भी नहीं की जा रही है, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। कहा कि यदि जल्द मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो यूनियन प्रदेश भर में क्रमिक अनशन शुरू करेगी।

LEAVE A REPLY