रुद्रपुर में पुलिस ने 40 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

0
670

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां नशा कारोबार के खिलाफ अभियान को चलाते हुए पुलिस ने एओजी की मदद से तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तीनों तस्कर उत्तर प्रदेश से स्मैक की खेफ लेकर किच्छा मे सप्लाई करते थे।

बता दें कि सोमवार देर रात रुद्रपुर एसओजी को पुलभट्टा थाना क्षेत्र में स्मैक तस्करी की सूचना मिली। सोमवार को पुलिस ने गश्त करके तीन तस्करों को गिरफ्त कर 5 ग्राम स्मैक भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि तीनों तस्कर उत्तर प्रदेश से स्मैक की खेफ लेकर किच्छा मे सप्लाई करते थे। बरामद स्मैक की बाजार कीमत 40 लाख रुपए बतायी जा रही है।

LEAVE A REPLY