नोएडा में मेकअप आर्टिस्ट युवती से रेप की कोशिश, विरोध करने पर सरेराह घसीटा

0
516

यूपी के ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित वीनस यूनिसेक्स सेलून में मेकअप आर्टिस्ट युवती से रेप की कोशिश की तथा बाद में युवती के विरोध करने पर सेलून संचालक और उसके साथियों ने युवती को सरेराह घसीटकर पीटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने सोमवार को पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी सेलून संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।

नोएडा के भंगेल गांव में मूलरूप से बिहार के पटना की रहने वाली 24 वर्षीय युवती किराये के मकान में रहती है। उसने नॉलेज पार्क स्थित वीनस यूनिसेक्स सैलून में एक महीने तक मेकअप आर्टिस्ट की नौकरी की थी। युवती ने बताया कि शनिवार को वह सैलून में अपना वेतन लेनी पहुंची थी। इस बीच सैलून संचालक वसीम उसे अंदर अपने केबिन में ले गया। जहां उसने रेप की कोशिश की। वह किसी तरह आरोपी की चंगुल से निकलकर बाहर आ गई।

आरोप है कि वसीम और उसके साथियों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा। मारपीट से युवती के शरीर पर चोट के निशान हैं। लोगों ने युवती को पीटते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी वसीम निवासी सेक्टर-12 नोएडा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसके फरार साथियों की तलाश में जुटी है। यूपी-100 और थाने में मामले की सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित युवती सोमवार को एसएसपी दफ्तर पहुंची और शिकायत की। एसएसपी ने उसे मदद का आश्वासन दिया।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

युवती का आरोप है कि शनिवार को उसके साथ घटना हुई थी जिसकी शिकायत उसने यूपी-100 पर कॉल कर पुलिस से की। इसके बाद वह शिकायत लेकर नॉलेज पार्क थाने पहुंची लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने रविवार को महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर कॉल किया। इसके बाद पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज की। आरोप है कि पुलिस ने उसकी तहरीर बदलवाकर मुकदमा लिखा है। पुलिस ने मारपीट और छेड़छाड़ की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

सैलून के बाहर सरेराह आरोपियों ने युवती को घसीट कर डंडे से बुरी तरह पीटा। इस बीच यहां से गुजर रहे लोग खड़े होकर तमाशबीन बने वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने युवती को बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई।

एसपी देहात ग्रेटर नोएडा विनीत जायसवाल ने बताया है कि युवती को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने एक आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

LEAVE A REPLY