देहरादून,6 अप्रैल 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : रविवार, 6 अप्रैल 2025 को देहरादून में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पिता और उनके पुत्र की मौत हो गई.
थाना रायवाला क्षेत्र के छिद्दरवाला चौक के पास हरिद्वार मार्ग पर लगभग 11:00 बजे एक सड़क दुर्घटना हुई.
इस हादसे में एक अज्ञात स्कॉर्पियो वाहन ने स्कूटी को टक्कर मारी,
जिसके बाद दोनों सवार एक ट्रक के नीचे आ गए.
पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई.
कब और कहां हुआ दर्दनाक एक्सीडेंट
देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहे राष्ट्रीय मार्ग पर छिद्दरवाला स्थित पेट्रोल पंप के पास यह दुर्घटना घटित हुई.
स्कूटी संख्या UK07 BJ 1887 पर सवार 18 वर्षीय समीर और उनके 54 वर्षीय पिता नहीम (निवासी चमन पुरी कॉलोनी माजरा, थाना पटेल नगर) जा रहे थे,
जब काले रंग की स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी
टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी पलट गई और दोनों सवार सड़क पर गिर गए
इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया।
स्कॉर्पियो चालक फरार
दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो का चालक मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने फरार वाहन और चालक की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, स्कॉर्पियो अत्यधिक तेज गति से चल रही थी.
और टक्कर मारने के बाद बिना रुके भाग निकली.
बचाव और उपचार प्रयास
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल ऋषिकेश ले जाया गया.
चिकित्सकों ने तत्काल उपचार शुरू किया,
लेकिन गंभीर चोटों के कारण दोनों की मृत्यु हो गई.
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
फरार स्कॉर्पियो चालक की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
माना जा रहा है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.