सचिव मुख्यमंत्री/आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने हरिद्वार/सिडकुल के औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों से किया विचार-विमर्श 

0
75

 

हरिद्वार: श्री विनय शंकर पाण्डेय सचिव मुख्यमंत्री/आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने सोमवार को होटल रेडिशन ब्लू में औद्योगिक ग्लोबल समिट के सम्बन्ध में हरिद्वार/सिडकुल के औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किया।

श्री विनय शंकर पाण्डेय सचिव मुख्यमंत्री/आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने विचार-विमर्श के दौरान बताया कि उत्तराखण्ड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट आगामी 8 एवं 9 दिसम्बर,2023 को देहरादून में आयोजित किया जायेगा, जिसमें मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के सम्बन्ध में विभिन्न स्थानों में अभी तक तीन कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं, जिनमें बड़े औद्योगिक घरानों से मुख्यमंत्री की बैठकें हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य उत्तराखण्ड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को और मजबूती प्रदान करना है तथा यहां के युवाओं को रोजगार के लिये बाहर न जाना पड़े साथ ही उद्योगों के लिये जो वातावरण चाहिये उसे हम प्रदान करेंगे।

सचिव मुख्यमंत्री/आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने बताया कि उत्तराखण्ड में पहले उद्योगो का योगदान 12 प्रतिशत था, जो अब बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया है, जिससे हमारी अर्थव्यवस्था काफी आगे बढ़ी है, जो आपकी मेहनत का फल है। उन्होंने कहा कि उद्योगों और निवेश के लिये बने शान्तिपूर्ण एवं सकारात्मक माहौल से उद्योगपति बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी उत्तराखण्ड में उद्योग लगाये हैं, उन्होंने यहां अपना पूरा योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि यहां के प्राकृतिक वातावरण, प्रभावी सिंगल विण्डो सिस्टम, निवेश अनुकूल नीतियां, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की वजह से उत्तराखण्ड निवेश के लिये प्रमुख केन्द्र बन रहा है तथा पिछले दिनों हमने औद्योगिक नीति में काफी परिवर्तन किये हैं, जिसके परिणामस्वरूप उत्तराखण्ड में निवेश निरन्तर बढ़ रहा है।

श्री विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि उत्तराखण्ड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिये ढाई लाख करोड़ का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की जहां तक हम बात करें तो यहां के लिये हमने 10 हजार करोड़ का लक्ष्य रखा है, जिनमें से 4500 करोड़ के प्रस्ताव अभी तक विभिन्न उद्योगों-एचपीसीएल, रूसी फार्मा प्राइवेट लि0, एकम्स, समृद्धि, सम्विट ट्रांसमिशन, मार्टिन एण्ड हरीश, कैवैंडिश इण्डस्ट्रीज, मुल्तानी फार्मास्यूटिकल्स, नरूमा इण्डस्ट्रीज प्रा0 लि0, जे0के0 टायर्स, एरोमा इण्डस्ट्री, अल्ट्राटैक सीमेण्ट आदि से प्राप्त हुये हैं।

विचार-विमर्श के दौरान सोलर प्लाण्ट, भूमि उपलब्ध कराना, ड्रनेज सिस्टम, सड़कों का निर्माण आदि उद्योगों के अनुकूल विभिन्न विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

इस अवसर पर एमडी श्री रोहित मीणा, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, महाप्रबन्धक सिडकुल श्री पूरण सिंह राणा, एसडीएम श्री अजय वीर सिंह, आरएम सिडकुल श्री गिरधर रावत, महाप्रबन्धक उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता, समस्त औद्योगिक संगठन-सिडकुल हरिद्वार, बहादराबाद, भगवानपुर रूड़की सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY