देहरादून ,23 अप्रैल 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : पुलिस प्रशासन ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करते हुए डोईवाला क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया।
बुधवार रात्रि करीब 8:30 बजे कोतवाल डोईवाला इंस्पेक्टर कमल कुमार लुंठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने डोईवाला रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर अमृतसर जा रही ट्रेन के हर डिब्बे की गहन जांच की.
पुलिस की सख्त कार्रवाई
रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा जांच: पुलिस टीम ने यात्रियों के सामान और ट्रेन के कोचों की बारीकी से तलाशी ली।
डॉग स्क्वॉड की मदद: संदिग्ध वस्तुओं की जांच के लिए प्रशिक्षित कुत्तों (डॉग स्क्वॉड) का भी इस्तेमाल किया गया।
ट्रेन को हरी झंडी: सभी जांचें पूरी होने के बाद ही ट्रेन को आगे जाने की अनुमति दी गई।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी
इस ऑपरेशन में कोतवाल कमल कुमार लुंठी,सीनियर सब-इंस्पेक्टर शिशुपाल सिंह राणा, सब-इंस्पेक्टर मुकेश कुमार और डॉग स्क्वॉड के सदस्य शामिल थे।
क्यों बढ़ाई गई सुरक्षा?
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त बनाया गया है।
उत्तराखंड पुलिस भी संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।