सुरक्षा गार्ड को घायल कर लूटे 24 लाख रुपये

0
659

बदमाशों ने एक्सिस बैंक के एटीएम में कैश डालने आई वैन के सुरक्षा गार्ड पर पिस्टल की बट से हमला कर 24 लाख रुपये लूट लिए। आतंकित करने के लिए बदमाशों ने एटीएम के अंदर घुसकर दो राउंड फायरिंग की। लूटपाट के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए भाग खड़े हुए। बैग में 25 लाख की रकम थी जिसमें से कुछ रकम मौके से ही बरामद हो गई। घटना से शहर में दहशत का माहौल है। घायल सुरक्षा गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद डीआइजी और एसएसपी ने रुड़की पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बीएसएम तिराहे के पास एक्सिस बैंक का एटीएम है। शनिवार दोपहर करीब सवा एक बजे सिक्योर वैल्यू कंपनी के कर्मचारी वैन से एटीएम में कैश डालने पहुंचे थे। वैन से उतरे दो कर्मचारी कैश से भरा बैग लेकर अंदर चले गए। जबकि वैन के साथ आया सुरक्षा गार्ड शकील अहमद निवासी अशोक नगर ढंडेरा एटीएम के अंदर जा रहा था।

गार्ड के सिर पर पिस्टल की बट से किया हमला

इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश वहां पर पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा गार्ड को दबोच लिया। बदमाशों ने उसके सिर पर पिस्टल की बट से हमला कर उसे गिरा दिया और दो राउंड फायरिंग की। इसके बाद बदमाश एटीएम में घुस गए। बदमाशों ने कैश डाल रहे कर्मचारियों से नोटों से भरा बैग लूट लिया। बैग में 25 लाख की रकम थी। इसी बीच फायरिंग की आवाज सुनकर लोग दुकानों से बाहर आए तो उनके होश उड़ गए। सुरक्षा गार्ड को गोली लगने की आशंका से वह दहशत में आ गए और दुकानों में दुबक गए। बदमाश लूट की रकम लेकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

एसएसपी कृष्ण कुमार वीके और एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने मौके का निरीक्षण किया। शाम के समय डीआइजी पुष्पक ज्योति रुड़की पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बदमाश 23 लाख 83 हजार पांच सौ रुपये की रकम ले गए हैं। भागते समय बदमाशों के बैग से गिरी एक लाख 16 हजार पांच सौ की रकम मौके से बरामद हुई है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY