खेत में युवती की अधजली लाश मिलने से फैली सनसनी

0
302

देहरादून राजधानी क्षेत्र में सड़क किनारे खेत में युवती की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्यवाही करते हुये युवती के हत्यारे युवक को दबोच लिया। युवती को मारने वाला और कोई नहीं, उसका प्रेमी निकला। युवती का विवाह दूसरी जगह तय होने पर युवक ने उसकी जान ले ली, युवती का गला दबाकर उसे पेट्रोल से जला दिया। इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी युवक अपने घर चला गया। देर शाम पुलिस सक्रियता देखकर वह सुरक्षित ठिकाने की तलाश कर रहा था लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।

लाश के सर पर चोट के निशान

घटनाक्रम के अनुसार थाना पटेलनगर पुलिस को रविवार सुबह (5 जनवरी) सूचना प्राप्त हुई कि नया गांव क्षेत्र में गणेशपुर के पास सडक किनारे एक खेत में एक युवती की अधजली लाश पडी हुई है, जिसके सर पर चोट के निशान हैं। उक्त सूचना से तत्काल् उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। सूचना पर उच्चाधिकारियों द्वारा तत्काल् मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी।

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अरूण मोहन जोशी द्वारा घटना के अनवारण हेतु पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चैबे के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर अनुज कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। मृतका की शिनाख्त हेतु तत्काल् कन्ट्रोल रूम के माध्यम से मृतका के हुलिये से मिलती जुलती युवती की गुमशुदगी के सम्बन्ध में समस्त थानों से जानकारी प्राप्त की गयी।

जानकारी नहीं मिलने पर सभी बीट कान्सटेबलों को व्हाट्सअप के माध्यम मृतका की फोटो भेजते हुए उन्हें अपनी-अपनी बीट पर ऐसी युवतियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिये गये। कार्यवाही के दौरान गोरखपुर क्षेत्र टी स्टेट से एक युवती का कल सांय से अपने घर से चले जाना व वापस न आना प्रकाश में आया।

परिजनों ने बताया कि उनकी पुत्री 4 जनवरी की सांय करीब 3.30 बजे घर से बिना बताये कहीं चली गयी थी। पुलिस टीम द्वारा उक्त समय पर मृतका के घर के आसपास व अन्य क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये। युवती एक युवक के साथ जाती हुई दिखाई दी। उक्त फुटेजों को मृतका के परिजनों को दिखाने पर उनके द्वारा फुटेज में दिख रहे युवक की पहचान घर के पास में ही रहने वाले एक युवक उस्मान कुरैशी के रूप में की गयी तथा बताया कि उनकी पुत्री का विगत कुछ वर्षों से उस्मान के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। उस्मान की तलाश में पुलिस ने टीम गठित करते हुए मुखबिर तन्त्र को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर उस्मान कुरैशी को आईएसबीटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उस्मान ने पूछताछ में युवती की हत्या करना स्वीकार किया।

LEAVE A REPLY