देहरादून में प्रेमनगर के झाझरा में पंक्चर लगाने वाले व्यक्ति का शव दुकान में मिलने से सनसनी फैल गई। सिर पर चोट होने के कारण पुलिस हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही है। प्रेमनगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि गंगाराम (45) पुत्र रोहन सिंह निवासी गोटना थाना गिन्नोर बदायूं उप्र पिछले पांच सालों से झाझरा में आडवाणी पुल के समीप झोपड़ी में परिवार समेत रहता था।
सोफे में मृत अवस्था में था मृतक
झोपड़ी के समीप ही गंगाराम की पंक्चर की दुकान है। रोजाना की तरह 16 अक्तूबर की रात आठ बजे गंगाराम दुकान में सोने के लिए चला गया। शनिवार की सुबह गंगाराम की पत्नी विमलेश ने उन्हें फोन मिलाया जो बंद था। संदेह होने पर विमलेश मौके पर पहुंची और पाया कि वह सोफे में मृत अवस्था में था।
इसकी सूचना पर एसपी सिटी श्वेता चैबे,सीओ नरेंद्र पंत मौके पर पहुंचे और जांच की।पुलिस ने पाया कि गंगाराम के सिर पर पिछले हिस्से पर चोट का निशान था। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि गंगाराम की हत्या हुई या मौत के अन्य क्या कारण रहे, पुलिस उन सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।