श्रद्धा हत्याकांड:देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने पहुंचे श्रद्धा के पिता

0
202

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए चर्चित श्रद्धा हत्याकांड की गूंज महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों तक सुनी जा रही है। इस मामले को लेकर महाराष्ट्र भाजपा नेता किरीट सोमैया श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर के साथ मुंबई में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के आवास पर पहुंचे है। डिप्टी ब्ड देवेंद्र फडणवीस की श्रद्धा के पिता से मुलाकात को लेकर अधिक जानकारी मीडिया को नहीं दी गई है।

श्रद्धा के पिता विकास वालकर के मीडिया को संबोधित करने की संभावना जताई जा रही है। इस बातचीत में मामले को लेकर खुलासा किया जा सकता है की विकास वालकर से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री क्यों मिलना चाहते है। बता दें कि श्रद्धा मर्डर केस से जुड़ी हर अपडेट पर पूरे देश की निगाहें टिकी रहती हैं।

श्रद्धा के पिता ने लगाई थी न्याय की गुहार

हत्याकांड मामले में कुछ दिनों पहले ही श्रद्धा के पिता विकास वालकर (ैीतंककीं ंिजीमत टपांे ॅंसामत) ने कहा था कि मामले में जांच कर रही दिल्ली पुलिस को पहले ही समझ आ गया था कि आफताब कभी झूठी कहानी सुनाता है और कभी सच बोलता है। इसी कारण के चलते विकास वालकर ने अपनी बेटी की हत्या के आरोपित के नार्को टेस्ट की मांग की थी। इस मांग को उठाने के दौरान विकास वालकर ने कहा था कि वो न्याय के हकदार है।

श्रद्धा हत्याकांड का आरोपित आफताब पूनावाला फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। शुक्रवार को साकेत कोर्ट ने उसकी न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। साकेत कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की थी।

LEAVE A REPLY