गायक केके का बंगाल में दिल का दौरा पड़ने से निधन, सीएम ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि

0
69

मंगलवार की रात गायक केके का बंगाल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। हालांकि उनके शरीर पर चोट के निशान मिलने के बाद पुलिस ने अननेचुरल डेथ का मामला भी दर्ज किया है। इस बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी केके के निधन पर गहरा गहरा दुख प्रकट कर संवेदना व्यक्त की थीस अब वह केके के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने पहुंची हैं।

एएनआई ने एक ट्वीट किया हैस इसमें ममता बनर्जी को गायक केके के पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ाते हुए देखा जा सकता हैस एएनआई ने लिखा है, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गायक केके को रवींद्र सदन में अंतिम श्रद्धांजलि दी है।’ इसके साथ दो तस्वीरें शेयर की गई है। इसमें वह केके के शरीर पर फूल चढ़ा रही हैस वहीं दूसरी फोटो में वह हाथ जोड़े नजर आ रही हैं।

कॉन्सर्ट से अस्पताल ले जाते वक्त उनका निधन हो गया

एएनआई ने इस बात की भी जानकारी दी थी कि गायक केके के पार्थिव शरीर को एसएसकेएम अस्पताल से रवींद्र सदन ले जाया गया। गौरतलब है कि केके लोकप्रिय गायक थे। उन्होंने कई फिल्मों में गाने गाए थेस वह बंगाल में एक लाइव कंसर्ट में परफॉर्म कर रहे थे। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ रही थी और कॉन्सर्ट से अस्पताल ले जाते वक्त उनका निधन हो गयास उनके निधन पर कई लोगों ने दुख जताया हैस इनमें बॉलीवुड के भी कई कलाकार शामिल है।

केके का अंतिम संस्कार मुंबई में किया जाएगा

केके का अंतिम संस्कार मुंबई में किया जाएगास वह कई फिल्मों में लोकप्रिय गाने गा चुके है। उनके गाए हुए गाने काफी पसंद किए गए है। केके की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग थीस अब उनके निधन पर सभी दुखी है।

LEAVE A REPLY