गायक जुबिन नौटियाल ने मसूरी में खुद को किया क्वारंटाइन

0
125

गायक जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर जुबिन नौटियाल और परिजनों का कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसमें सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। जुबिन नौटियाल सहित पूरे परिवार को एहतियातन होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। गायक जुबिन नौटियाल मूल रूप से जौनसार-बावर (उत्तराखंड) रहने वाले हैं। उनका परिवार देहरादून में रहता है।

जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल को कुछ दिनों से बुखार की शिकायत थी। जिस पर देहरादून के मैक्स अस्पताल में रामशरण नौटियाल का कोरोना टेस्ट कराया गया। जहां रामशरण नौटियाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हे दून अस्पताल के लिए रेफर किया गया। दून अस्पताल से नौटियाल के परिजनों के आग्रह पर उन्हे ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है।

सभी की रिपोर्ट आयी नेगेटिव

रामशरण नौटियाल की पत्नी नीना नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह खुद, जुबिन, दोनों बेटी, दामाद, पोते, दो वाहन चालक और दोनों कुक का कोरोना टेस्ट कराया गया। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। बताया कि जुबिन मसूरी में निवास करते हैं। जहां जुबिन ने मसूरी में खुद को क्वारंटाइन कर दिया है।

देहरादून में उनका परिवार स्वयं ही होम क्वारंटाइन हो गया है। उनका पूरा परिवार न तो घर से बाहर निकल रहा है और नहीं किसी से संपर्क कर रहा है। उन्होंने बताया कि रामशरण नौटियाल का मैक्स अस्पताल में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव तो आयी है, लेकिन एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों ने कहा कि नौटियाल में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। उनका फिर से कोरोना टेस्ट किया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY