सेल्फी के चक्कर में फ्लाईओवर से गिरा युवक, दर्दनाक मौत

0
239

देहरादून में आईएसबीटी फ्लाईओवर की दीवार चढ़कर सेल्फी लेने के चक्कर में युवक गिर गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस को युवक के दोस्तों ने बताया कि उसे फ्लाईओवर की बाउंड्री पर पोल से करंट लगा था। हालांकि पुलिस ने चेक कराया तो ऐसा नहीं पाया गया।

आईएसबीटी चैकी प्रभारी मनमोहन नेगी ने बताया कि पार्टी से लौट रहे कुछ युवक मंगलवार रात करीब 12 बजे आईएसबीटी फ्लाईओवर पर रुके। सभी अलग-अलग खड़े होकर अलग-अलग तरीके से सेल्फी लेने लगे। उनमें शामिल विशाल सिंह (23) निवासी चंद्रशेखर आजाद नगर कॉलोनी, सत्तोवाली घाटी सेल्फी लेने के चक्कर में फ्लाईओवर ओवर की बाउंड्री पर चढ़ गया। पुलिस के मुताबिक इस दौरान वह अचानक विशाल नीचे गिर गया।

एसी स्पेयर पार्ट्स की दुकान में काम करता था मृतक

जमीन पर सिर लगने से लहूलुहान विशाल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां बुधवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक विशाल एसी स्पेयर पार्ट्स की दुकान में काम करता था। फ्लाई ओवर पर इस तरह के हादसे रोकने के लिए पुलिस ने अब चेतावनी बोर्ड लगाने के साथ ही फ्लाईओवर पर किसी वाहन को नहीं रुकने देने की तैयारी की है।

 

LEAVE A REPLY