कोरोना को गंभीरता से ले रही राज्य सरकारः मुख्यमंत्री

0
134

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कोविड-19 की स्वदेशी वैक्सीन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वैज्ञानिकों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए लंबे समय से कोविड-19 स्वदेशी वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो चुका है। सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि राज्य सराकर कोरोना को गंभीरता से ले रही है। संदिग्ध मरीजों की पहचान के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। जबकि, कोरोना संक्रमितों को बेहतरीन उपचार दिया जा रहा है।

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए उठाए सभी जरूरी कदम

कोरोना वैक्सीन विशेषज्ञ समिति की संस्तुति पर ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ और सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। संपूर्ण देशवासियों के लिए गर्व की बात यह है कि ये दोनों ही वैक्सीन भारत में ही बनी हैं। कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा चुके हैं। कहा कि टीकाकरण के कार्य को सफल बनाया जाएगा। इसके तहत, सर्वप्रथम फ्रंटलाइन वकरों को प्राथमिकता पर टीका लगाया जाएगा।

LEAVE A REPLY