त‍ांत्रिक ने किया 120 महिलाओं से रेप, VIRAL वीडियो से पहुंचा जेल

0
506
प्रतीकात्मक फोटो

हरियाणा:हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक तांत्र‍िक पुजारी अमरपुरी उर्फ बिल्लू को अरेस्ट किया गया है.
पुजारी अमरपुरी उर्फ बिल्लू पर 120 महिलाओं से जबरन संबंध बनाने का आरोप हैl

आरोप है कि अमरपुरी उर्फ बिल्लू प्रेतबाधा के नाम पर महिलाओं को फंसाता था और तंत्र विद्या के दौरान नशीली दवा दे देता था. बेहोशी की हालत में पीड़‍िता से रेप करता था और उसका वीडियो बना लेता था. फिर महिलाओं को ब्लैकमेल कर उनका शारीरिक और आर्थ‍िक शोषण करता थाl

संबंध बनाने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था

बिल्लू के ख‍िलाफ 9 महीने पहले एक महिला ने रेप का केस दर्ज कराया था.उस मामले में गिरफ्तार होने के बाद उसे जमानत मिल गई थीlतांत्र‍िक अमरपुरी का महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. उसके बाद अमरपुरी उर्फ बिल्लू को गिरफ्तार कर उस पर रेप, आईटी ऐक्ट, ब्लैकमेलिंग समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गयाl

उसके कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमरपुरी के पास से 120 विडियो मिले, जिसमें वह महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाते हुए दिखाई दे रहा है. पुजारी के कमरे से नशीली गोलियां और तंत्र-मंत्र का सामान भी बरामद किया गया है.
पुलिस के अनुसार अमरपुरी उर्फ बिल्लू के कमरे में तीन दरवाजे हैं. वह गुप्त रूप से महिलाओं को अपने कमरे में लाता था. उसके कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थेl

आरोपी बिल्लू को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया

इस मामले में दो महिलाओं और एक पुरुष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. आरोपी बिल्लू को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया हैlपुलिस ने पीड़‍िताओं से अपना बयान दर्ज करवाने की अपील की हैl

अमरपुरी का असली नाम अमरवीर है. वह 20 साल पहले पंजाब के मानसा से टोहाना आया था. शुरुआत में वह जलेबी की दुकान लगाता था. पत्नी की मौत के बाद वह तांत्र‍िक बन गया

LEAVE A REPLY