पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों ने काला मास्क पहनकर जताया विरोध

0
194

गुरुवार को पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने काला दिवस मनाया। इसके तहत शिक्षकों ने घरों में उपवास रखते हुए काला मास्क पहनकर विरोध जताया। कार्यालयों में कर्मचारियों ने काली फीती बांधकर काम करते हुए अपना विरोध दर्ज किया।

राइंका लांघा के शिक्षक राकेश कन्नौजिया, हाईस्कूल डांडापुर के शिक्षक विजय द्विवेदी, हाईस्कूल रुद्रपुर के राकेश कुमार, बलविंदर कौर, हाईस्कूल मटियावा के आशीष डबराल, अंजना रानी तथा कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी अंशुल जांगिड़, नितिन वर्मा, मुकेश चमोली ने बताया कि नई पेंशन योजना के तहत उन्हें आर्थिक सुरक्षा नहीं मिल रही है।

सरकार ने किया आर्थिक हितों पर कुठाराघात

कर्मचारी के साथ सेवाकाल के दौरान अनहोनी होने पर परिवार को आर्थिक सुरक्षा से वंचित रखा जा रहा है। लंबी सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने पर कर्मचारी के सामने परिवार के भरण-पोषण का संकट पैदा हो जाएगा। पुरानी पेंशन योजना बंद कर सरकार ने शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के आर्थिक हितों पर कुठाराघात किया है। बताया कि गुरुवार को मनाए गए काला दिवस के तहत शिक्षकों ने घर में उपवास रखा, जबकि कर्मचारियों ने काला फीता लगाकर विरोध जताया।

इसके साथ ही रात को आठ से नौ बजे तक घरों की लाइट बंद कर विरोध जताया गया। सोशल मीडिया पर भी विरोध दर्ज किया जा रहा है। कहा कि पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्रत्येक कर्मचारी का अधिकार है। इसके लिए सभी विभागों के कर्मचारी एकजुट होकर आंदोलन करेंगे।

LEAVE A REPLY