राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जनपदभर में धूमधाम से मनायी गयी जयंती

0
26715

 

पिथौरागढ़ l राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जनपदभर में धूमधाम से मनायी गयी! इस अवसर पर जनपद के सभी सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों व कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया तथा गांधीजी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई! वहीं गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला गया!सत्य ,अहिंसा, शांति एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी! स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया गया ! स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई! वहीं विद्यालयों में गांधीजी एवं शास्त्री जी के जीवन मूल्यों पर आधारित निबंध, वाद- विवाद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करायी गयी!

मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर पिथौरागढ़ स्थित गांधी चौक पर आयोजित हुआ! जहां पर सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया! इस अक्सर पर अपर जिलाधिकारी शिवकुमार बरनवाल, नगर पालिका अध्यक्ष पिथौरागढ़ राजेंद्र रावत, उप जिलाधिकारी अनिल शुक्ला, गणमान्य व्यक्ति चंद्रा पंत एवं सभी धर्मों के उपस्थित लोगों द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई! स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों एवं गांधी जी के प्रिय भजनों का गायन किया गया! अपर जिलाधिकारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा उपस्थित लोगों को सत्य, अहिंसा, शान्ति,स्वच्छता एवं मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गयी! उपस्थित लोगों द्वारा चरखे से कताई- बुनाई भी की गयी!

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री बरनवाल ने कहा कि गांधी जी का जीवन दर्शन हमें सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है! वही शास्त्री जी का जीवन दर्शन हमें विपरीत परिस्थितियों में भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है!

इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी शिव कुमार बरनवाल द्वारा जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया!

जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन द्वारा जिला एवं महिला चिकित्सालय, महिला कर्मशाला एवं बंदी गृह आदि में फल वितरण किया गया! जिला प्रशासन द्वारा लंदन फोर्ट में गांधी जी के चित्रों की प्रदर्शनी भी लगायी गई तथा गांधी जी के प्रिय भजनों का प्रसारण भी किया गया!

LEAVE A REPLY