रजाई गद्दों की दुकान में लगी भीशण अचानक आग, दस दुकानें भी आई चपेट में

0
588

उत्तरकाशी के बड़कोट में रजाई गद्दों की दुकान में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और आसपास की दस दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी है।

जानकारी के अनुसार बड़कोट मुख्य चैराहे के अस्पताल की ओर गली जाती है। गली में लकड़ी के एक खोके में रजाई-गद्दों की दुकान थी, जिसमें अचानक आग लग गई। पहले तो लगा कि आग ज्यादा नहीं है और रजाई गद्दों को बाहर निकालना शुरू कर दिया गया। लेकिन तभी आग ने भीषण रूप ले लिया, जिससे आसपास की दस दुकाने भी चपेट में आ गई।

घटना में नहीं हुआ जानमाल का नुकसान

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले फायर डिस्टिंगविशर से आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन जब कोशिश नाकाम रही तो फायर सर्विस को बुलाया गया। फायर सर्विस अब भी आग बुझाने में जुटी हुई है। लाखों के रजाई-गद्दों के अलावा, मेडिकल, रेडीमेड स्टोर, प्रोविजन स्टोर, पान की दुकान और एक खाने का ढाबा भी पूरी तरह से जल गया। गनीमत रही कि घटना में किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। लोगों से समय रहते दुकानें खाली करा ली गई थी।

LEAVE A REPLY