जिलाधिकारी पिथौरागढ़ की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक हुई संपन्न 

0
51

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जनपद अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर नदियों में दूषित जल, अपशिष्ट कचरा तथा अन्य प्रकार की गंदगी प्रवाहित करने पर रोक लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी महोदय ने बैठक में उपस्थित आईटीबीपी इंस्पेक्टर महेश जोशी को आइटीबीपी द्वारा अनुपयुक्त दूषित जल को ठुलीगाड़ में प्रवाहित करने से मना किया क्योंकि ठुलीगाड़ का पानी पिथौरागढ़ की जनता द्वारा पीने के उपयोग में लिया जाता है। पानी दूषित होने के कारण लोगों में पीलिया की बीमारी फैल रही है जो चिंताजनक है इसलिए आइटीबीपी अधिकारियों को शीघ्र सेप्टिक टैंक (एसटीपी) बनाने के बनाने के लिए कहा।
नगर पालिका परिषद सीएमएम महेंद्र बिष्ट को निर्देश दिए कि क्षेत्रांतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक व अन्य अपशिष्ट कचरा सड़क किनारे/खुले में ना फेंके। इसके अलावा क्षेत्रांतर्गत सफाई पर विशेष ध्यान दें और पिथौरागढ़ में खुले में मांस का विक्रय कर रहे विक्रेताओं की दुकानों को प्रतिबंधित (सीज) करने के साथ ही चालान करने के व स्लॉटरहाउस और दुकानों का निरीक्षण करने के लिए निर्देश दिए। जनपद अंतर्गत स्थित थल, जौलजीबी, रामेश्वर आदि घाटों की सफाई के साथ ही सौंदर्यीकरण का कार्य करने के निर्देश दिया है।
नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ को खुले में फैले अपशिष्ट कचरे व सिंगल यूज प्लास्टिक का शीघ्र निस्तारण करने के साथ ही लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग करने से होने वाले दुष्परिणाम के संबंध में जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रभागीय वन अधिकारी जीवन मोहन दगाड़े, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम आरएस धर्मसत्तू, नगर पालिका परिषद महेंद्र बिष्ट पंचायती राज विभाग गंगा बल्दिया, उद्यान विभाग त्रिलोकी राय, वन विभाग भावना आदि अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY