प्रभारी मंत्री जिलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लेंगे जायजा

0
380

उत्तराखंड में कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर सभी जिलों के प्रभारी मंत्री अब जिलों का दौरा करेंगे। इसका शेड्यूल भी तैयार हो गया है। 31 मार्च से प्रभारी मंत्री रोटेशन के तहत जिलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही लोगों से फीडबैक लेंगे।

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को देहरादून व ऊधमसिंहनगर, यशपाल आर्य को अल्मोड़ा व नैनीताल, सतपाल महाराज को हरिद्वार, सुबोध उनियाल को टिहरी व उत्तरकाशी, डॉ.हरक सिंह रावत को पौड़ी, अरविंद पांडेय को चंपावत व पिथौरागढ़, राज्यमंत्री डॉ.धन सिंह रावत को रुद्रप्रयाग व चमोली, रेखा आर्य को बागेश्वर जिले का प्रभार सौंपा गया।

प्रभारी मंत्री जिलों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही लोगों से जानकारी लेंगे तो इसके बेहतर परिणाम आएंगे। इसे देखते हुए अब प्रभारी मंत्रियों के जिलों के दौरों का शेड्यूल निर्धारित किया गया है।

रोजाना कम से कम दो मंत्री रहेंगे जिलों के दौरे पर

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सभी प्रभारी मंत्री अब जिलों का दौरा करेंगे। शेड्यूल इस तरह से तय किया गया है कि रोजाना कम से कम दो मंत्री जिलों के दौरे पर रहेंगे। सोमवार को कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक देहरादून जिले की बैठक लेंगे, जबकि जबकि ऊधमसिंहनगर के जिलाधिकारी से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये जानकारी लेंगे।

LEAVE A REPLY