उत्तराखंड में अगले दो दिन बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना

0
265

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक उत्तराखंड में कहीं-कहीं विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली की गरज के साथ ओले गिर सिर सकते हैं। वहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है। इसके बाद अगले दो दिन बादल छाए रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। हालांकि इस दौरान आंधी की संभावना नहीं है।

वहीं, देहरादून में भी शनिवार को तेज हवा चलने के साथ ओले गिरने की आशंका है। रविवार और सोमवार को भी बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है। इससे लगातार बढ़ रही गर्मी से निजात मिलेगी। शुक्रवार को दून में बादल छाए रहने से गर्मी का अहसास नहीं हुआ।

दिल्ली एनसीआर के तापमान में तेज हवा-बादलों से आई गिरावट

दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं और बादलों के चलते शुक्रवार को तापमान में गिरावट आई। बादल छाए रहने से गर्मी का अहसास नहीं हुआ। ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार सुबह हल्के बादल छाए रहे। इससे लगातार बढ़ रही गर्मी से निजात मिलेगी। दिन निकलने के साथ ही धूप तीखी हो गई, लेकिन बीच-बीच में हल्के बादलों की आवाजाही लगी रही। दोपहर बाद दिल्ली के कई हिस्सों में घने काले बादल छा गए। इस दौरान हवा की रफ्तार तीस किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा थी।

LEAVE A REPLY