एसओजी कर्मी को जान से मारने की धमकी

0
920

अल्मोड़ा। अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों सहित हमलावरों में पुलिस का डर लगातार कम होता नजर आ रहा है। नगर में पुलिस के साथ बदसलूकी और अभद्रता करने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। शनिवार की शाम डयूटी पर तैनात एक एसओजी कांस्टेबल के साथ गाली गलौच, जान से मारने की धमकी सहित उनकी कार को तोड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिस पर पुलिस ने ओढ़ाखोला निवासी एक बाप व बेटे पर मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

पुलिस के अनुसार शनिवार की शाम एसओजी कांस्टेबल हेमंत कुमार गुप्त रूप से स्मैक के कारोबार करने वाले लोगों के बारे में जानकारी लेने गये हुए थे। इस दौरान तल्ला ओढ़ाखोला में जब वह अपनी कार संख्या यूके 04 जेड 6482 के पास खड़े थे तो तल्ला ओढ़ाखोला निवासी प्रमोद कुमार टम्टा तथा उनके पुत्र सचिन कुमार टम्टा ने एसओजी कांस्टेबल के साथ अभद्रता करनी शुरु कर दी। उन्होंने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। वह इतने पर ही नहीं रुके फिर उन्होंने उनकी कार में तोड़-फोड़ शुरु कर दी और पत्थरों से कार का शीशा तोड़ डाला। कांस्टेबल हेमंत कुमार ने थाने में ओढ़ाखोला निवासी प्रमोद कुमार टम्टा तथा उनके पुत्र सचिन कुमार टम्टा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ धारा 353, 427, 504 तथा 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की कर्रवाई शुरु कर दी है। लगातार पुलिस पर हमला करने की घटनाएं बड़ती जा रही है। जिसके कारण अब जिले में चल रही कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है।

LEAVE A REPLY