देहरादून,30 मार्च 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज़ ) : देहरादून पुलिस के द्वारा आमजन की सुविधा के लिए ईद के मौके पर परिवर्तित ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है.
Traffic plan of Dehradun
जिससे कानून-व्यवस्था बेहतर ढंग से लागू की जा सके.
इसके साथ ही आम जनता को कम से कम असुविधा का सामना करना पड़े.
दिनांक को 31/03/2025 को ईद उल फितर (रमजान ईद) के दृष्टिगत यातायात प्लान.
घण्टाघर से बिन्दाल जाने वाले ट्रैफिक को राजपुर रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा
दर्शनलाल तथा तहसील से आने वाले वाहन जिन्हें बिन्दाल क्षेत्र की ओर जाना है वह दिलाराम चौक से होते हुए कैण्ट मार्ग से होते हुए अपने गंत्वय की ओर जायेंगे।
राजपुर रोड से बिन्दाल की जाने वाले ट्रैफिक को घण्टाघर से दर्शनलाल चौक की ओर भेजा जायेगा ।
बल्लूपुर / किशननगर चौक से घण्टाघर आने वाले ट्रैफिक को आवश्यकता अनुसार कैण्ट की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
राजपुर क्षेत्र से आने वाले वाहन, जिन्हें बिन्दाल क्षेत्र की ओर जाना है वह दिलाराम चौक से होते हुए कैण्ट मार्ग से होते हुए अपने गंत्वय की ओर जायेंगे।
प्रकाशनगर ईद गाह में नमाज पढने हेतु जाने वाले लोगो को घंटाघर से बिन्दाल वाले मार्ग में जाने दिया जायेगा।
उपरोक्त डायवर्ट प्लान प्रातः 06.30 बजे से 10.00 बजे तक प्रभावी रहेगा।
बैरियर प्वांइट
1- घण्टाघर
2- बिन्दाल
3- यमुना कालोनी
4- अग्रवाल बेकरी
5- धर्मपुर चौक
6- ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा
7- चन्द्रबनी चौक