देहरादून और उधमसिंहनगर में मिले तीन-तीन संक्रमित मरीज, 78 हुई मरीजों की संख्या

0
143

गुरुवार को उत्तराखंड के लिए कोरोना को लेकर कोई राहत भरी खबर नहीं है। उत्तराखंड के दो जिलों में आज तीन-तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश के गढ़वाल मंडल में देहरादून जिले और कुमाऊं मंडल के उधमसिंहनगर जिले में आज तीन-तीन संक्रमित मरीज मिले हैं। गुरुवार को छह मरीजों के मिलने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 72 से बढ़कर 78 हो गई है। एक ही दिन में छह मामले सामने आने पर सरकार की चिंता भी बढ़ गई है। यह सभी छह संक्रमित बाहरी राज्य से उत्तराखंड में आए हैं।

दिल्ली और महाराष्ट्र से दून लौटे तीन प्रवासियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। तीनों को इलाज के लिए दून अस्पताल भर्ती किया गया है। जबकि देहरादून जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 39 हो गया है। उधमसिंहनगर जिले में दो पुरुष और एक 10 साल की बच्ची में वायरस की पुष्टि हुई है।

पॉजीटिव पाए गए तीन मरीजों में से दो पुरुष और एक महिला

पॉजीटिव पाए गए तीन मरीजों में से दो पुरुष और एक महिला हैं। एक पुरुष व महिला दिल्ली से जबकि एक महाराष्ट्र से तीन दिन पहले राज्य में लौटे हैं। इन सभी के सैंपल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आशारोड़ी चैक पोस्ट पर जांच के लिए थे और अब तीनों में वायरस की पुष्टि हुई है।

अपर सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि तीनों मरीजों को इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। जबकि उनके कांट्रेक्ट ट्रेस किया जा रहा है। अपर सचिव ने बताया कि गुरुवार को राज्य के अस्पतालों से तीन मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं।

LEAVE A REPLY