खाई में कार गिरने से तीन की मौत

0
261

गुरुवार की देर सांय बागेश्वर में कौसानी से गरुड़ की ओर आ रही एक कार गहरी खाई में गिर गई। जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई और दो गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही तहसील और पुलिस प्रशासन समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे।

कार में फंस गए दो लोग

उत्तर प्रदेश के लोगों को लेकर एक क्ररेटा कार (यूपी 16बीके 8192) कौसानी से गरुड़ की ओर आ रही थी। अचानक कार ने अटगाड़ गधेरे के पास संतुलन खो दिया और दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग कार में फंस गए।

सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह, बैजनाथ के थानाध्यक्ष मदन लाल, कौसानी के थानाध्यक्ष एसएस नयाल, जिला पंचायत के सदस्य शिव सिंह बिष्ट, पूर्व सदस्य और होटल एसोसिएशन कौसानी के अध्यक्ष बबलू नेगी, सांसद प्रतिनिधि घनश्याम जोशी, व्यापार संघ के अध्यक्ष अखिल जोशी समेत पुलिस और प्रशासन के लोग दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में लग गए।

मृतकों की पहचान हॉंगकिल किम (61 वर्ष) निवासी गौतमबुद्ध नगर यूपी, सागर (21 वर्ष) निवासी गौतमबुद्धनगर यूपी और तीसरे मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

LEAVE A REPLY