उत्तराखंड में तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस कंफर्म,संख्या हुई 96

0
630

उत्तराखंड में आज 4 नए मामले कोरोना के सामने आए हैं एक मामला सुबह आया था बाकी तीन मामले अभी आए हैं बात करें 3 नए मामलों की तो पहला मामला देहरादून से है दूसरा नैनीताल तीसरा उत्तरकाशी से है, जिसके बाद उत्तराखंड में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या 96 हो गई है

वहीं, देहरादून में  35 साल के युवक में  कोरोना संक्रमण पाया गया है,युवक मुंबई से देहरादून आया था। नैनीताल में मिला  कोरोना का मरीज 20 वर्षीय युवक  है हाल ही में दिल्ली से आया था। जबकि उत्तरकाशी में आया कोरोना का केस  23 साल का युवक है जो गुरुग्राम हरियाणा से उत्तराखंड आया था।

आज सुबह एक 60 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी । महिला के बेटे ने वसंत विहार थाने में अपने माता पिता की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी दी थी जिसमें उसने बताया था कि उसके माता-पिता महाराष्ट्र से आए हैं इसके बाद दोनों के सैंपल लिए गए और आज महिला का  कोरोना पॉजिटिव केस कन्फर्म हुआ।

LEAVE A REPLY