स्कार्पियो खाई में गिरने से तीन की मौत, तीन घायल

0
591

एक स्कार्पियो के रुद्रप्रयाग-चैपड़ा मार्ग पर खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के अटूड़ नगला निवासी शिवम चैधरी (22) रुद्रप्रयाग में ठेकेदारी करता था। वह सड़क निर्माण करा रहा था। गत शाम वह स्कार्पियो कार से तल्ला महड़ गांव की तरफ जा रहा था तो उससे कुछ युवकों ने लिफ्ट मांगी।

गांव से कुछ पहले अनियंत्रित होकर कार

बताया जा रहा है कि गांव से कुछ पहले कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना पर स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।

हादसे में शिवम चैधरी (22 वर्ष) पुत्र सर्जेन्द्र कुमार निवासी अटूड़ नगला, थाना साहनीगेट जिला गाजियाबाद, विमल प्रसाद (20 वर्ष) पुत्र स्व मोनाराम निवासी महड़ तल्ला गांव जिला रुद्रप्रयाग, सौरभ प्रसाद (22 वर्ष) पुत्र शिव प्रसाद निवासी महड़ तल्ला की मौत हो गई।

तीन घायलों में अमन प्रसाद (16) पुत्र नरेश प्रसाद, अंशुल नेगी (28 वर्ष) पुत्र पूरन सिंह, आशीष (17 वर्ष) पुत्र गजेन्द्र सिंह (सभी निवासी महड़ तल्ला) को रुद्रप्रयाग अस्पताल भर्ती कराया गया।

LEAVE A REPLY