हल्द्वानी जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे स्वास्थ्य सुविधायें और बेहतर बनानेे के लिए चिकित्सालयों एवं सब सेन्टरों को बनाया जायेगा सुदृढ

0
98

हल्द्वानी जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे स्वास्थ्य सुविधायें और बेहतर बनानेे हेतु वहां के चिकित्सालयों एवं सब सेन्टरों को और सुदृढ बनाया जायेगा। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समिति द्वारा 15वे वित्त आयोग को 11 करोड 65 लाख का जिला स्वास्थ्य एक्शन प्लान शासन को भेजा गया।

दुरस्थ क्षेत्रों में सब सेन्टरों को किया जाए सुदृढ

मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी ने कहा कि क्षेत्र की आबादी को ध्यान मे रखते हुये दुरस्थ क्षेत्रों में सब सेन्टरों को सुदृढ किया जाए ताकि अधिक से अधिक जनसंख्या लाभान्वित हो सके। बैठक मे मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी ने बताया कि दुरस्थ सब सेन्टर विकास खण्ड बेतालघाट के सब सेन्टर सिमलखा व थापली, रामगढ सब सेन्टर गहना, सतबुंगा, धारी ब्लाक के सब सेन्टर बुढीबना व पहाडपानी, ओखलकांडा के भीडापानी व कटना, भीमताल सब सेन्टर देवीधुरा व मंगोली के साथ ही हल्द्वानी ब्लाक के सब सेन्टर चोरगलिया व फुटकुवा प्रत्येेक सब सेन्टर को 3.91 लाख की लागत कुल 62.56 लाख से सुदृढ बनाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।

इसी तरह पीएचसी ज्योलीकोट एवं लालकुआं को 61.72 लाख की धनराशि से उपकरण व अन्य सामग्री खरीदने का प्रस्ताव रखा गया। दुरस्थ क्षेत्र बेतालघाट के 08 सब सेन्टर बिनकोट,चन्द्रकोट,लोहाली,नौघर, रातीघाट, तल्लीसेठी, थापली व तिवारी गांव को कुल 80 लाख की लागत हैल्थ वैलनैस सेन्टर के रूप मे विकसित किया जायेगा। प्राथमिक चिकित्सालय सिमलखा, कालखेत, बिजपाथरी, पतलिया, चकलुवा, पाटकोट, जैसुडा,पतलिया,डालकन्या,काठगोदाम, चोरगलिया व फुटकुवां को 36 लाख से सुदृढ किया जायेगा।

शहरी क्षेत्र हल्द्वानी के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र वनभुलपुरा, राजपुरा,काठगोदाम एवं शनिबाजार व रामनगर के गुलरघटटी प्राथमिक चिकित्सालय में जांच सुविधायें देने हेतु कुल 25 लाख का प्रस्ताव भेजा गया। इसी तरह शहरी क्षेत्र में 10 हैल्थ एवं वैलनेस सेन्टर खोलने का प्रस्ताव 7.50 करोड तथा शहरी दो अर्बन पीएचसी हरिनगर नैनीताल तथा पीएचसी लालकुआं में 1.50 करोड से सुपर स्पेशलिस्ट सुविधा युक्त बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया।
बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, ब्लाक प्रमुख पुष्पा नेगी, नगर पालिका अध्यक्ष भवाली संजय वर्मा, प्रधान चित्रा बिष्ट, अपर जिलाधिकारी हरवीर सिह, मुख्य कोषाधिकारी अनिता आर्या, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 टीके टम्टा, डा0 रश्मि पंत, ंपंचायत राज अधिकारी एपी सिह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY