उत्तराखंड: आज कोविड-19 के 4 नए केस आये सामने

0
223
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में आज 4  नए कोविड-19 के  मामले सामने आए हैं  जिनमे से  4 कोरोना मरीजो में 2 जेएलएन अस्पताल उधमसिंहनगर के है,जबकि 1-1  मरीज  खटीमा और किच्छा के  है  राज्य में कोविड-19  की टैली  67 पहुंच गई है इनमें से 46 अस्पताल से डिस्चार्ज हो  हो चुके हैं . 1 दिन  पहले यानि   शुक्रवार को भी कोरोना के दो नए मामले सामने आए थे, जिनमें एक हरिद्वार और एक ऊधमसिंह नगर से था।
लॉक डाउन में छूट मिलने के बाद ऑरेंज जोन में कोविड-19 के  6 मामले  सामने आए हैं।
इसमें पांच मामले ऊधमसिंह नगर जिले  और एक मामला देहरादून जिले  के एम्स ऋषिकेश में मिला है।

 

LEAVE A REPLY