मसूरी घुमने आए पर्यटकों की कार खाई में गिरी, दो की मौत, तीन घायल

0
196

बुधवार की सुबह मसूरी घूमने आए पर्यटकों की कार देहरादून किमाड़ी मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि घायल तीन युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया है।

मसूरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र असवाल ने बताया कि बुधवार को दस बजे सागर धीमान (20) साल निवासी चंद्रवनी रोड, यश (18) पुत्र रविदत्त और राहुल (26) पुत्र नंदकिशोर निवासीगण आदर्श नगर रुड़की हरिद्वार, अभिषेक (18) पुत्र प्रमोद निवासी हबीबपुर रायसी लक्सर हरिद्वार, विकास (21) पुत्र कृष्ण धीमान निवासी रायसी लक्सर हरिद्वार घूमने के लिए आए थे।

दोपहर में तीन बजे के करीब कार सवार युवक मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट घूमने के बाद किमाडी मार्ग होते हुए लौट रहे थे। कुछ दूर चलने के बाद कार अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार के परखच्चे उड़ गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने अपराह्न साढ़े चार बजे इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी।

पुलिस ने चलाया रेसक्यू अभियान

सूचना मिलने पर सीओ नरेंद्र पंत के नेतृत्व मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेसक्यू अभियान चलाया। इस हादसे में कार सवार सागर धीमान और यश की मौके पर मौत हो गई, जबकि अभिषेक, विकास और राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जबकि शवों को मोर्चरी भिजवाया है। सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि मृतक और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है। घायलों को उपचार दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY