चारधाम यात्रा की अनुमति के बाद हरकत में आया परिवहन विभाग

0
196

प्रदेश सरकार द्वारा उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की अनुमति देने के बाद परिवहन विभाग भी हरकत में आ गया है। इसके लिए ग्रीन कार्ड जारी करने के साथ ही चेकपोस्ट भी सक्रिय करने की तैयारी की जा रही है। मकसद यह कि यदि यात्रा सुचारू होती है तो फिर व्यवस्थाओं को जल्द धरातल पर उतारा जा सके। प्रदेश सरकार ने अब चारधाम यात्रा के लिए अनुमति दे दी है। इतना ही नहीं, अब यात्री बिना कोरोना जांच के चारधाम यात्रा कर सकेंगे। इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर व्यावसायिक गतिविधियां भी शुरू हो गई हैं। सार्वजनिक वाहनों के संचालन को भी अनुमति मिल गई है।

पर्यटकों की संख्या में भी हो रहा इजाफा

लॉकडाउन में लगातार मिल रही छूट का असर भी देखने को मिल रहा है और प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में इजाफा भी हो रहा है। अब जबकि बरसात समाप्त हो चुकी है, ऐसे में चारधाम यात्रा के गति पकडने की संभावनाएं बढ़ रही हैं। परिवहन विभाग भी इन परिस्थितियों को देखते हुए तैयारियों में जुट गया है। इस कड़ी में ग्रीन कार्ड बनाने के साथ ही यात्रा चेकपोस्ट को भी सक्रिय करने की तैयारी चल रही है।

दरअसल, प्रदेश में चारधाम यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग पर संचालित होने वाले व्यावसायिक वाहनों के लिए परिवहन विभाग ग्रीन कार्ड जारी करता है। प्रतिवर्ष 15 से 20 हजार ग्रीन कार्ड जारी किए जाते हैं। ग्रीन कार्ड का अर्थ यह होता है कि संबंधित वाहन के सारे दस्तावेज पूर्ण हैं, वाहन की फिटनेस भी चेक कर ली गई है और ये पर्वतीय मार्गों पर चलने को पूरी तरह फिट है। इसका मकसद वाहन दुर्घटना के साथ ही अवैध संचालन पर रोक लगाना है।

यात्रा के दौरान विभिन्न आरटीओ व एआरटीओ कार्यालयों में ये कार्ड बनाए जाते हैं। इसके अलावा बाहर से आने वाले वाहनों के दस्तावेज चेक करने व अवैध संचालन पर रोक लगाने के लिए यात्रा मार्गों पर अस्थायी चेकपोस्ट भी बनाई जाती है। इसकी भी तैयारी चल शुरू कर दी गई है। आयुक्त परिवहन दीपेंद्र चैधरी का कहना है कि यात्रा के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है। पर्वतीय क्षेत्रों में वाहन चलाने में सावधानी बरतने के बारे में भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY