दो बसों की मोहंड में आमने-सामने की टक्कर, तीस यात्री घायल

0
223

मां डाटकाली मंदिर से आगे मोहंड के पास यूपी परिवहन निगम की दो बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। एक बस टक्कर लगने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में तीस यात्री घायल हो गए, दो घायलों को दून अस्पताल लाया गया। बाकी घायलों को बिहारी गढ़ पुलिस सहारनपुर ले गई।

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की छुटमलपुर डिपो की बस (उप्र 11 एटी 0113) दून से सहारनपुर के लिए निकली। इस बस में परिचालक अमित कुमार थे और बस जौनी चला रहे थे। जैसे ही बस मां डाटकाली मंदिर से आगे मोहंड के पास पहुंची, तभी सामने से दून आ रही छुटमलपुर डिपो की बस (उप्र 11 टी 9994) से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई।

सड़क किनारे नीचे खाई में पलटी बस

दून से उप्र जा रही बस का चालक टक्कर लगने से नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क किनारे नीचे खाई में पलट गई। हादसे से यात्रियों में चीख पुकार मच गया। वहीं दूसरी बस आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दोनों बसों के तीस यात्री घायल हो गए। सूचना पर देहरादून की एसपी सिटी श्वेता चैबे, क्लेमेनटाउन थाना पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और बिहारी गढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। खुड़बुड़ा मोहल्ला निवासी मनोज और सुरेश को क्लेमेनटाउन पुलिस ने दून अस्पताल पहुंचाया। बस चालक बन सिंह निवासी सहारनपुर और परिचालक नरेंद्र सिंह निवासी सहारनपुर को महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

बिहारी गढ़ पुलिस बाकी घायलों को सहारनपुर ले गई। वहीं दुर्घटना के दौरान सड़क पर जाम लग गया। पुलिस टीम ने किसी तरह दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क से हटाकर किनारे किया। उसके बाद यातायात सुचारु हो पाया। छुटमलपुर डिपो के एआरएम प्रेम सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने और तकनीकी जांच कराने के निर्देश दे दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY