अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढे़र

0
165

जम्मू-कश्मीर के आनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी। फिलहाल इलाके सर्च ऑपरेशन जारी है। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है।

आनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में सुबह सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली, जिसके बाद सुरक्षाबलों और जम्मु-कश्मीर पुलिस के जवानों ने सुबह तलाशी अभियान शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की गोलीबारी का मुहतोड़ जवाब देते हुए दो आतंकियों को मार गिराया।

हथियार भी किए बरामद

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गिराया था। आतंकी के साथ मुठभेड़ उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के वाटरगाम शहर में हुई थी। ऑपरेशन की जगह से हथियार भी बरामद किया गया था।

LEAVE A REPLY