उत्तराखंड में कोरोना के दो नए मामले आए सामने, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई तीन

0
190

गुरुवार को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हो गई है। राज्य में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी की लैब में देहरादून के दो मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना के सन्दिग्ध 39 सैंपल की जांच हुइ। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीपी भैसोडा ने बताया कि 37 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि देहरादून से आए दो सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

राज्य में अब तक तीन कोरोना के मरीज लैब से कंफर्म हो चुके हैं। उन्होंने बताया की सैंपल रिपोर्ट की कन्फर्मेशन हल्द्वानी वायरोलॉजी लैब के साथ ही राष्ट्रीय संस्था आईसीएमआर से भी पुष्टि कराई जाती है। इसके बाद ही अंतिम रिपोर्ट जारी की जा रही है। इससे पहले बीते रविवार को विदेश से लौटे भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के एक अधिकारी में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तराखंड के लिए कोरोना के लिहाज से अगले दस दिन अहम हैं। इस दौरान यदि लोगों ने समझदारी दिखाई और भीड़ भाड़ से दूरी बना ली तो राज्य में इस संक्रमण की संभावना खासी कम हो जाएगी।

राज्य में विदेश से भ्रमण कर आए कुल 722 लोग

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ अमिता उप्रेती ने बताया कि राज्य में अभी तक 50 से अधिक मरीजों की जांच कराई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य में विदेश से भ्रमण कर कुल 722 लोग आए हैं। इसमें से 381 लोगों ने 28 दिन का समय पूरा कर लिया है। इनमें अब संक्रमण का कोई खतरा नहीं है। जबकि 307 लोगों की निगरानी चल रही है। उन्होंने बताया कि इन लोगों के लिए भी अगले दस से 12 दिन अहम हैं।

LEAVE A REPLY