मामूली विवाद में दो लोगों के फोडे़ सिर

0
653

रूड़की में अलग-अलग स्थानों पर हुए विवाद में फल विक्रेता समेत दो लोगों के सिर फोड़ दिए गए। पुलिस मामलों की जांच कर रही है। रुड़की-कलियर मार्ग पर टेंपो स्टैंड है। इसके पास ही फल की कई दुकानें हैं। रविवार की शाम को मेहवड़ गांव के कुछ लड़के फल विक्रेता महबूब की दुकान पर फल खरीदने के लिए आए थे। किसी बात को लेकर फल विक्रेता से विवाद हो गया था।

उस समय तो युवक वहां से चले गए। सोमवार की शाम को कई युवक दुकान पर पहुंचे। इन्होंने महबूब के साथ गाली-गलौज कर दी। विरोध करने पर युवकों ने मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया और फरार हो गए। आसपास के लोगों ने युवकों का पीछा किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इस मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर ही है।

सिर पर डंडे से हमला कर किया घायल

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के पठानपुरा कॉलोनी में रविवार की रात कर्म सिंह का पड़ोसी युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि युवक ने कर्म सिंह के सिर पर डंडे से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लिया। दोनों पक्षों में सुलह के प्रयास चल रहे हैं।

LEAVE A REPLY