महिला समेत दो व्यक्तियों को स्मैक तस्करी में गिरफ्तार

0
647

सहसपुर थाने के गेट पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार सहारनपुर की महिला समेत दो व्यक्तियों को स्मैक तस्करी में गिरफ्तार किया है। आरोपित सहारनपुर से स्मैक तस्करी के लिए सेलाकुई जा रहे थे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

शक होने पर एसएसआइ ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा

मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के उद्देश्य से सहसपुर थाने के गेट पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। गुरुवार रात में एसएसआइ कुलदीप पंत ने बाइक को रोका, बाइक पर एक महिला व पुरूष आ रहे थे, जिनको पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो वे पीछे मुड़कर भागने लगे। शक होने पर एसएसआइ ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा।

महिला पुलिस से बाइक सवार महिला की तलाशी कराई गई तो उसके पास से 4.40 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जबकि बाइक सवार युवक के पास से 4.60 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपनी पहचान इसरार पुत्र जमशेद मूल निवासी चिल्काना अड्डा सहारनपुर उत्तर प्रदेश व हाल निवासी रामपुर सहसपुर तथा आसमा पत्नी इसरार मूल निवासी मिर्जापुर सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में बताई।

पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने स्मैक तस्करी की बात स्वीकार की। थानाध्यक्ष नरेंद्र गहलावत के अनुसार आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई कर जेल भेजा गया। आरोपितों का अपराधिक इतिहास पता करने को संबंधित थाने की पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है।

LEAVE A REPLY