पाकिस्तान की गोलाबारी में उत्तराखंड के दो जवान शहीद!

0
206
आज सुबह सुबह पाकिस्तान की और से की गई गोलाबारी में जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर में तैनात उत्तराखंड के  दो जवान शहीद हुए और दो जवान भी घायल  हुए हैं।
जिनमें  से एक जवान पिथौरागढ़ जिले कहा है तो दूसरा बागेश्वर जिले का है। इस घटना की जानकारी  मिलने के बाद शहीदों के घर में कोहराम मचा है। जवानो की शहदत के बाद पूरा जिला गम में डूब गया  है ।
इस वक्त  शहीद गोकर्ण सिंह का परिवार  बरेली में  रह रहा है
मिली जानकारी के अनुसार  कुमांऊ रेजीमेंट में तैनात गंगोलीहाट के नाली गांव निवासी नायक शंकर सिंह और मुनस्यारी के नापड़ गांव निवासी गोकर्ण सिंह शहीद हो गए हैं। और  दो और जवान पिथौरागढ़ निवासी नायक प्रदीप कुमार और बागेश्वर जिला निवासी नारायण सिंह इस हमले में घायल हो गए हैं।

LEAVE A REPLY