जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने व विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बैठक आयोजित

0
31

शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने व विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय को उपलब्ध कराई जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के संबंध में चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने केंद्रीय विद्यालय के स्थाई परिसर व अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण सहित पुस्तकालय की पुस्तकों के निस्तारण, नए निर्माणाधीन कक्षा कक्षों हेतु प्रोजेक्टर आदि को लेकर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि के प्राचार्य अनीश चंद्र जोशी ने जिलाधिकारी को पूर्व में प्रबंध समिति की आयोजित बैठक की एटीआर रिपोर्ट से अवगत कराया। साथ ही आयोजित बैठक की जानकारी से अवगत कराते हुए कहा कि विद्यालय के सुरक्षा हेतु आउटसोर्स के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड का ठेका जेम पोर्टल के माध्यम से मैसर्स उत्तरांचल सिक्योरिटी सर्विसेज, रुद्रपुर को गया है तथा सफाई कर्मी का ठेका जेम पोर्टल के माध्यम से मैसर्स पारा सिक्योरिटी सर्विसेज, देहरादून को गया है तथा जिलाधिकारी के अनुमोदन पर हाई स्पीड फोटो स्टेट मशीन की खरीद जैम पोर्टल से कर ली गई है। विद्यालय में विद्युत भार 2 किलो वाट से 6 किलो वाट बढाने हेतु अधिशासी अभियंता विद्युत को फीस की धनराशि जमा कर दी गई है। छात्रा शौचालय निर्माण किया जाना प्रस्तावित है व अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है।

उन्होंने जिलाधिकारी को विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि के स्थाई परिसर हेतु चयनित भूमि पर पेड़ों के पातन व कटान का कार्य अभी तक लंबित है, जिसके लिए उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी से आवश्यक कार्यवाही का आग्रह किया गया। इसके साथ ही उन्होंने अवगत कराया कि वर्ष 2019 में भारी वर्षा होने के कारण पुस्तकालय में जल-भराव होने से 387 पुस्तकें जिनकी कीमत 29469 रुपए है पानी में भीगने के कारण अपठनीय अवस्था में हैं जिनका निस्तारण किए जाने को आवश्यक बताया। उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि नव निर्मित कक्षा कक्षों हेतु 2 प्रोजेक्टर की आवश्यकता है।

जिलाधिकारी ने केंद्रीय विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं हेतु बनाए जा रहे 7 शौचालयों के निर्माण के लिए अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को शीघ्रता से शीघ्र शौचालय के निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कक्षा 11 एवं 12 के कक्षा की छत की मरम्मत कार्य हेतु टिन शेड बदलने के निर्देश दिए तथा अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए।इसके साथ ही पुस्तकालय में भारी वर्षा के कारण जो पुस्तकें खराब हो गई हैं उन पुस्तकों के निस्तारण की अनुमति प्रदान की गई। इसके साथ ही नव निर्मित कक्षाओं के लिए 2 प्रोजेक्टर जैम पोर्टल के माध्यम से क्रय करने का अनुमोदन किया गया।

जिलाधिकारी ने प्राचार्य को निर्देश दिए हैं कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए पठन-पाठन में किसी प्रकार की कोई समस्या एवं असुविधा न हो इसके लिए जो भी निर्माण कार्य किया जाना है वह समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही विद्यालय में जो भी सामग्री की आवश्यकता है उस सामग्री को शीघ्र प्राथमिकता से क्रय करना सुनिश्चित कर लिया जाए ताकि छात्र-छात्राओं की पढाई में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।

बैठक में उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, अधि. अभि. ग्रामीण निर्माण विभाग हितेश पाल सिंह, सहायक प्रोफेसर संस्कृत विभाग राजकीय खातक महाविद्यालय डाॅ. एस. आर. नैथानी, डाॅ. राजकुमार जांगिड, श्रीमती अनीता जगवान, यशवीर सिंह रावत, अशोक ध्यानी, डाॅ. विशाल, डाॅ. ए.के. द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY