टिहरी में यूटलिटिी गाड़ी खाई में गिरी

0
63

घनसाली- घुत्तू मोटर मार्ग पर पौखार के पास यूटिलिटी खाई में गिर गई। जिसमें पांच की मौके पर मौत हो गई जबक ितीन घायल हो गए। वाहन में कुल आठ लोग सवार थे।

पिंडर नदी में बहने से मौत

चमोली के नारायणबगड़ अंतर्गत एक व्यक्ति की पिंडर नदी में बहने से मौत हो गई। मृतक का नाम संजय पुत्र जगदीश प्रसाद ग्राम पंथी तहसील नारायणबगड़ उम्र 40 वर्ष बताया गया है। वहीं, तहसील चमोली अंतर्गत पीपलकोटी के समीप दो महिलाओं के गदेरे में लगे कच्चे पुल से गिरकर बहने की सूचना है। जिसमें से एक महिला को बेहोशी की स्थिति में निकाला गया है जबकि दूसरी महिला का रेस्क्यू जारी है।

LEAVE A REPLY