उत्तराखंड बोर्ड ने शुरू की 10वीं, 12वीं की शेष परीक्षाएं, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन

0
133

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि 10वीं के पांच विषयों और 12वीं कक्षा के 8 विषयों की परीक्षाएं कराई जा रही हैं। सोमवार, 22 जून 2020 को पहले दिन की परीक्षा में पहली पाली में 10वीं छात्रों ने उर्दू की परीक्षा दी वहीं दूसरी पाली में 12वीं के छात्रों ने बॉयोलॉजी की परीक्षा दी।

उन्होंने बताया कि सोमवार को परीक्षाओं को लेकर जो प्रतिक्रिया आई वह काफी अच्छी थी। सभी परीक्षा केंद्रों में सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे सभी नियमों का पालन किया गया और परीक्षाएं आसानी के साथ हुईं। बोर्ड को किसी भी जिले के किसी परीक्षा केंद्र से ऐसी रिपोर्ट नहीं मिली किसी बच्चे के शरीर तक तापमान सामान्य से अधिक रहा हो।

सभी जिलों के सभी परीक्षा केंद्रों में कम से कम छात्रों एक कक्षा में (12-13 छात्रों) को बैठने की ही अनुमति दी गई। नीता तिवारी ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते एक क्लारूम में अधिकतम 26 बच्चों को बैठने की अनुमति होती है। देहरादून के कई स्कूलों में ऑटोमैटिक सैनिटाइजर्स भी लगाए गए थे।

परीक्षा तिथियों में किया बदलाव

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा टाइम टेबल के अनुसार, ये परीक्षाएं 22 से 25 जून के बीच आयोजित की जाएंगे। पहले यह तिथियां 20 से 23 जून थीं लेकिन सरकार ने वीकेंड पर सब कुछ बंद करने का फैसला किया जिसके वजह से परीक्षा तिथियों में बदलाव कर 22 से 25 जून कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY